भाग्य लक्ष्मी के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जब शालू मलिष्का की प्रेग्नेंसी की सच्चाई उजागर करने ओबेरॉय हाउस पहुंचती है। लेकिन उससे पहले ही किरण उसे बेहोश कर देती है और बलविंदर के हवाले कर देती है। बलविंदर शालू को उसकी ही मेहंदी रस्म से अगवा कर लेता है।
शालू अब बलविंदर और किरण की कैद में है, जिसे मलिष्का और उसके गहरे राज़ का पता चल चुका है। बलविंदर, मलिष्का को बचाने की बजाय खुद को बचाने में लग जाता है, लेकिन फिलहाल किरण की मदद कर रहा है।